पश्चिम बंगाल के बीरभूम में स्थिति तनावपूर्ण है. दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की वजह से माहौल गरम बना हुआ है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि बीरभूम के सैथिया में दो ग्रुप में बहस हो गई थी. इसके बाद बहस ने झड़प का रूप ले लिया. आगे चलकर स्थिति हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. एक ग्रुप के लोगों पर दूसरे ग्रुप वालों ने नशे में होने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे गुट के ऊपर विवाद खड़ा करने और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया गया है. स्थिति की नजाकत को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता कदम उठाए गए हैं. पश्चिम बंगाल की सरकार की ओर से 14 मार्च से लेकर 17 मार्च तक सैंथिया में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. मीडिया की खबरों के अनुसार होली के उत्सव के दरम्यान सैंथिया में दो गुटों के बीच हिंसा भड़क गई थी. इसी वजह से सरकार ने इंटरनेट बंद करने के इस कदम को उठाया है.

17 मार्च तक इंटरनेट सेवा बर्खास्त
सरकार की ओर से इंटरनेट बंद करने का फैसला अफवाहों और गैरकानूनी कार्यों पर रोकथाम के लिए लगाया गया है. इंटरनेट सेवा को ठप करने की बात करें तो इसे सैंथिया में मौजूद करीब पांच ग्राम पंचायत इलाकों में लागू किया गया है. साथ ही वॉयस-ओवर-इंटरनेट टेलिफोन सुविधा को भी बर्खास्त कर दिया गया है. सरकारी निर्देश में जिक्र किया गया है कि इंटरनेट और कॉल सुविधावों को बर्खास्त करने के पीछे का उद्योश्य अवैध कार्यों और अफवाहबाजी पर नियंत्रण लगाना है.

बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर सियासी तापमान भी बढ़ गया है. इसको लेकर बीजेपी की ओर से राज्य की टीएमसी सरकार को घेरा गया है. बीजेपी के नेता अमित मालवीय की ओर से कहा गया है कि ने सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई में राज्य के भीतर हिंदुओं पर निरंतर अटैक हो रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
west bengal internet services suspended in sainthia birbhum district after clash between two groups
Short Title
West Bengal: बीरभूम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 17 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं ब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसक झड़प
Date updated
Date published
Home Title

West Bengal: बीरभूम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 17 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं बर्खास्त, जानें पूरा मामला

Word Count
380
Author Type
Author