पश्चिम बंगाल के बीरभूम में स्थिति तनावपूर्ण है. दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की वजह से माहौल गरम बना हुआ है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि बीरभूम के सैथिया में दो ग्रुप में बहस हो गई थी. इसके बाद बहस ने झड़प का रूप ले लिया. आगे चलकर स्थिति हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. एक ग्रुप के लोगों पर दूसरे ग्रुप वालों ने नशे में होने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे गुट के ऊपर विवाद खड़ा करने और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया गया है. स्थिति की नजाकत को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता कदम उठाए गए हैं. पश्चिम बंगाल की सरकार की ओर से 14 मार्च से लेकर 17 मार्च तक सैंथिया में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. मीडिया की खबरों के अनुसार होली के उत्सव के दरम्यान सैंथिया में दो गुटों के बीच हिंसा भड़क गई थी. इसी वजह से सरकार ने इंटरनेट बंद करने के इस कदम को उठाया है.
Birbhum, West Bengal | Internet and voice-over-Internet telephony services have been suspended in at least five Gram Panchayat areas of Sainthia town in West Bengal's Birbhum district to prevent the spread of rumours and unlawful activities, officials said on Friday. The shutdown… pic.twitter.com/B7m5PgJRSY
— ANI (@ANI) March 15, 2025
17 मार्च तक इंटरनेट सेवा बर्खास्त
सरकार की ओर से इंटरनेट बंद करने का फैसला अफवाहों और गैरकानूनी कार्यों पर रोकथाम के लिए लगाया गया है. इंटरनेट सेवा को ठप करने की बात करें तो इसे सैंथिया में मौजूद करीब पांच ग्राम पंचायत इलाकों में लागू किया गया है. साथ ही वॉयस-ओवर-इंटरनेट टेलिफोन सुविधा को भी बर्खास्त कर दिया गया है. सरकारी निर्देश में जिक्र किया गया है कि इंटरनेट और कॉल सुविधावों को बर्खास्त करने के पीछे का उद्योश्य अवैध कार्यों और अफवाहबाजी पर नियंत्रण लगाना है.
बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर सियासी तापमान भी बढ़ गया है. इसको लेकर बीजेपी की ओर से राज्य की टीएमसी सरकार को घेरा गया है. बीजेपी के नेता अमित मालवीय की ओर से कहा गया है कि ने सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई में राज्य के भीतर हिंदुओं पर निरंतर अटैक हो रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

West Bengal: बीरभूम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 17 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं बर्खास्त, जानें पूरा मामला