West Bengal: पश्चिम बंगाल में बड़े धमाके की खबर सामने आ रही है. यहां पर बम ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. शुरूआती जांच के अनुसार पता चला है कि एक घर में अवैध तरीके से देसी बम बनाएं जा रहे थे. तभी अचानक किसी बम में विस्फोट हो गया और तीन लोगों की मौत हो गई.
कैसे हुआ ब्लास्ट?
ये हादसा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के खैरतला निवासी मामून मुल्ला के घर पर रविवार की देर रात अवैध बम बनाने का काम चल रहा था. मरने वालों की पहचान की जा चुकी है. मृतकों के नाम मामुन मुल्ला, साकिरुल सरकार और मुस्तकिन शेख हैं. फिलहाल घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें - ये मंदिर है बुंदेलखंड का kedarnath, स्तिथ हैं 3 रहस्यमयी कुंड - DNA India
क्या किसी और ने फेंके बम
मुस्तकिन सिख का घर महताब कॉलोनी इलाके में है. खयेरतला इलाके में मामून मुल्ला और सबिरुल सरकार का घर है. वे रात के अंधेरे में चोरी छुपे घर के अंदर बम बना रहे थे. जहां पर विस्फोट हुआ है वहां से पुलिस को बम बनाने की कई सामग्री मिली है. दूसरी तरफ रिश्तेदारों का कहना है कि बम बाहर से फेंगे गए है. हालांकि पुलिस सच की तलाश में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
West Bengal: मुर्शिदाबाद जिले में बड़ा धमाका, बम ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत