पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन राजनीति अभी से गर्माई हुई है. बीजेपी नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार 28 अक्टूबर को एक ऐसा बयान दिया है जिससे पूरे पश्चिम बंगाल में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं.
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बयान में कहा है 'एक नेता कहता है कि 70 प्रतिशत मुस्लिम और 30 प्रतिशत हिंदू हैं (और) वह उन्हें 'काटकर' भागीरथी में फेंक देगा. मुझे लगा कि मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) कुछ कहेंगी. उन्होंने नहीं कहा इसलिए, अब मैं कह रहा हूं, हम उन्हें काट देंगे और जमीन में दफना देंगे.'
हुमायूं कबीर के बयान का दिया जवाब
मिथुन चक्रवर्ती ने जब ये बयान दिया उस उनके साथ मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. दरअसल मिथुन चक्रवर्ती ने बयान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेता हुमायूं कबीर की लोकसभा चुनाव पूर्व की टिप्पणी का हवाला दिया.
ये भी पढ़ें-India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'
बंगाल चुनाव जीतने के लिए कुछ भी
तृणमूल कांग्रेस के नेता हुमायूं कबीर उन्होंने धार्मिक आधार पर प्रतिद्वंद्वी पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाया था और चुनाव आयोग ने उनकी निंदा की थी. हुमायूं कबीर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को "उन्हें काटकर जमीन में गाड़ देने" की बात कही थी. इस पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि वो बंगाल का चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'तुम्हें काटकर तुम्हारी जमीन में गाड़ देंगे', अमित शाह के सामने क्यों भड़के मिथुन चक्रवर्ती