दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करना हर पर्वतारोही का सपना होता है, लेकिन यह सपना अक्सर मौत की घाटी से होकर गुजरता है. हर साल कई लोग इस कठिन सफर पर निकलते हैं, लेकिन कुछ कभी भी वापस नहीं लौट पाते. इसी कड़ी में एक और दुखद घटना सामने आई है जिसमें भारत के पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले पर्वतारोही सुब्रत घोष की मौत हो गई. वह एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने के बाद लौटते समय ‘डेथ जोन’ कहे जाने वाले हिलेरी स्टेप में गिर पड़े. 

एवरेस्ट फतह कर लौटते समय हुआ हादसा

45 वर्षीय सुब्रत घोष नेपाल की स्न्नोई होराइजन ट्रेक्स एंड एक्सपीडिशन टीम के साथ एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रहे थे. 8,848 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिखर तक वह अपने गाइड के साथ सफलतापूर्वक पहुंचे. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 बजे रात को शिखर पर पहुंचने के बाद वह बेहद थके और असहज महसूस करने लगे. वापसी के दौरान जैसे ही वे हिलेरी स्टेप तक पहुंचे, उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया और वहीं गिर पड़े. माना जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी और अत्यधिक थकावट उनकी मौत का कारण बनी. 

क्या है हिलेरी स्टेप

हिलेरी स्टेप माउंट एवरेस्ट के शिखर के बिल्कुल पास स्थित वह क्षेत्र है जिसे 'डेथ जोन' कहा जाता है. यह साउथ कॉल और शिखर के बीच स्थित है, जहां ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम होता है और सांस लेना बेहद कठिन हो जाता है. यही वजह है कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. 


यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet: गया नहीं अब कहो 'गया जी', बनेगा नया कैंसर सेंटर, नीतीश सरकार ने खोली 'चुनावी' झोली, 69 प्रस्ताव किए मंजूर


100 सालों में 345 मौतें

हिमालयन डेटाबेस के मुताबिक, एवरेस्ट पर चढ़ाई के पिछले सौ वर्षों में अब तक 345 पर्वतारोहियों की जान जा चुकी है. इस सीजन में 459 परमिट जारी किए गए हैं और करीब 100 पर्वतारोही पहले ही शिखर तक पहुंच चुके हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

(With PTI Input)

Url Title
west bengal based indian climber died on mount everest when he refused to go down beyond the hillary step
Short Title
माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पर बंगाल के पर्वतारोही की मौत, लौटते वक्त हिलेरी स्टेप मे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mount Everest
Date updated
Date published
Home Title

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पर बंगाल के पर्वतारोही की मौत, लौटते वक्त हिलेरी स्टेप में गिरने से हुआ बड़ा हादसा

Word Count
344
Author Type
Author