डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है. प्लेटफार्म पर बुधवार को एक बड़ी पानी की टंकी गिरने से करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. पूर्व रेलवे जोन के अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, इस दौरान यात्रियों पर पानी की एक बड़ी टंकी गिर गई. जिससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जिनका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान धातु निर्मित पानी की टंकी यात्रियों पर गिर गई. जिससे यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- एमपी में शिवराज सरकार का अंत, मोहन ने संभाली कमान, ये बने डिप्टी सीएम
तीन कर्मचारियों को किया गया निलंबित
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद रेलवे की तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. इसके साथ उन्होंने जानकारी दी कि प्लेटफार्म एक, दो और तीन से ट्रेनों की आवाजाही निलंबित कर दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Bardhaman Railway Station West Bengal Latest News Hindi
पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी गिरने से कई घायल