राजधानी दिल्ली समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में फेंगल चक्रवात की वजह से बारिश भी हो रही है. दिल्ली के साथ यूपी के भी कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. दिसंबर का महीना शुरू हो गया है लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड अब तक शुरू नहूं हुई है. दिन और शाम में हल्की ठंड महसूस होती है पर इसके साथ ही दोपहर में लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का आगाज हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इन राज्यों में तापमान और कम हो सकता है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है इसके बावजूद भी मौसम सामान्य बना हुआ है. इस बार दिल्ली में कड़ाके वाली ठंड के लिए थोड़ा इंतेजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते दिल्ली का पारा 26 डिग्री से कम होने के आसार नहीं हैं. आज दिन में मौसम सामान्य रहेगा और शाम को हल्की स्मॉग और कोहरा छा सकता है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 5 दिसंबर को तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, फेंगल चक्रवात अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है. इसकी वजह से तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तरी केरल, दक्षिण कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Updates: Delhi-UP में छाया कोहरा, इन राज्यों में बारिश की बौछार, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल