दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने पलटी मार ली है. फरवरी शुरू होते ही तापमान बढ़ता जा रहा है. सुबह हल्की धुंध और ठंड के बाद पूरा दिन धूप खिली रहती है. मौसम विभाग की मानें तो 13 फरवरी तक बारिश होने के कोई आसार नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि ठंड की विदाई तय हो गई है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलता नजर आ रहा है. सुबह-सुबह हल्की धुंध और ठंड होती है. लेकिन पूरे दिन खिलने वाली धूप के कारण तापमान चढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो 11 फरवरी तक तापमान 28 डिग्री और 16 फरवरी तक यह 29 डिग्री 21 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है. दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में BJP की जीत के बाद CM योगी ने दी केजरीवाल को नसीहत, बताया 27 साल बाद क्यों खिला 'कमल'
यूपी का मौसम
यूपी के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, कई इलाकों में तेज हवाओं का असर है. दिन में अच्छी खासी धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, में फरवरी माह में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है.
पहाड़ों पर बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के कई ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति जिलों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और गुरुवार को कोठी में 33 सेमी, गोंदला में 11 सेमी, केलांग में 9 सेमी, कुकुमसेरी में 8.3 सेमी, भरमौर में 8 सेमी, मनाली में 7.4 सेमी बर्फबारी हुई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IMD Weather Alert
Weather Updates: Delhi-NCR में हो गई ठंड की विदाई? पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, पढ़ें IMD अपडेट