राजधानी दिल्ली समेत देशभर में ठंड का आगाज हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही उत्तर भारत के इलाकों में सर्दी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आज से उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. सर्दी के साथ ही दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. इसके साथ ही तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट हो सकती है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है. बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या बन चुका है. कई कदम उठाने के बाद भी प्रदूषण में कोई कमी नहीं हुई है. हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है, जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-कौन होगा महायुति का मुख्यमंत्री? NCP नेता छगन भुजबल के दावे से महाराष्ट्र में हलचल
यूपी-बिहार का मौसम
उत्तर भारत के कई जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में नोएडा से लेकर लखनऊ तक आसमान में धुंध की स्थिति देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही बिहार में कंपकंपाने वाली ठंड की शुरूआत हो चुकी है.बिहार में सुबह-शाम कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों में बिहार का मौसम पूरी तरह बदल सकता है और ठंड बढ़ सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: Delhi-NCR समेत यूपी-बिहार में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD अपडेट