देश में मौसमी बदलाव चल रहा है. कहीं कड़ी धूप तो कहीं तेजा बारिश. साथ ही पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है. मंगलवार को तापमान ज्यादा होने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज यानी बुधवार (26 मार्च) को भीषण गर्मी पड़ने का आरोप लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली के साथ यूपी, राजस्थान हरियाणा, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी मौसम साफ रहेगा.
दिल्ली का मौसम
मार्च का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह गर्मी और अधिक सताएगी. 30 मार्च तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-Delhi Budget: CM रेखा गुप्ता ने पेश किया दिल्ली का बजट, यमुना की सफाई, अटल कैंटीन समेत ये बड़े ऐलान
यूपी का हाल
दिल्ली के साथ ही अब यूपी में भी गर्मी की मार शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, कल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मौसम साफ रहेगा, तापमान 16 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, वहीं, वाराणसी में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
इन राज्यों में बारिश
उत्तर भारत में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और गुलमर्ग जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Weather Updates
Weather Updates: दिल्ली में तपती गर्मी का मौसम आया, यूपी में भी बढ़ा तापमान, इन राज्यों में होगी बारिश, पढ़ें IMD अपडेट