दिसंबर का महीना शुरू हो गया है. देशभर में जहां कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है, वहीं, दिल्ली में अब भी मामूली ठंड ही पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के शुरूआती दिनों में मौसम हल्का गर्म रह सकता है. इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान बढ़ गया है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से 5 नवंबर तक हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विबाग की मानें तो 6 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण भी भीषण समस्या बन गया है. प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है साथ ही कई अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- चलो दिल्ली! हजारों किसान आज संसद भवन के लिए करेंगे कूच, बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग, इन रास्तों से बचें
पहाड़ों पर बर्फबारी
देशभर में टंड के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और गुलमर्ग में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में सोमवार को बारिश हो सकती है. इसके बाद 4 से 6 दिसंबर तक बारिश की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, लाहौल, स्पीति, चंबा, कांगड़ा और किन्नौत्र के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है.
धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है. सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते ठंड और बढ़ेगी. कई शहरों और गांवों में लोग ठंड महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते तापमान में और गिरावट आएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी, Delhi-UP में बढ़ रही ठंड, जानें दिसंबर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज