फरवरी शुरू होते ही दिल्लीवासियों को गर्मी का एहसास होने लगा था. बीच में कई दिनों तक तो लोगों को फरवरी में भी अप्रैल की गर्मी महसूस हुई. लेकिन मार्च शुरू होते ही मौसम ने फिर करवट ली है. शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने से मौसम ने एक बार फिर ठंडा हो गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज भी तज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी-बिहार के भी खई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आने वाले एक हफ्ते तक लोगों को मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे. एक तरफ जहां हल्की बारिश की फुहार से एनसीआर के लोगों का सामना हो सकता है. वहीं, दूसरी तरफ तेज हवा और सुबह के वक्त कोहरा भी लोगों को देखने को मिल सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को अच्छी बारिश हुई. इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा. IMD के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Chamoli Avalanche रेस्क्यू के बीच धारचूला में भी आपदा, चाय पीते मजदूर मलबे में दबे, 1 मरा और 5 घायल
कहां कैसा मौसम
पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर हिमाचल और उत्तराखंड के करीब है. ऐसे में पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी के कारण मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. यूपी-बिहार में भी कुछ जगहों पर शनिवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है. 24 घंटे में तमिलनाडु के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi-NCR Weather
Weather Updates: बारिश के बाद बदला मौसम, Delhi-NCR में गिरा तापमान, जानें यूपी-बिहार का हाल