दिल्ली में लगातार कई महीनों से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धुंध और प्रदूषण के बीच अब दिल्ली में टंड का एहसास होने लगा है. घरों में पंखे बंद हो गए हैं और लोगों के स्वेटर निकलने लगे हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में पारा तेजी से गिर सकता है. ठंड के साथ ही कई राज्यों में बारिश का अनुमान भी जताया गया है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 28 और 29 नवंबर को कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में दिसंबर के महीने से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. कई महीनों से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-Mumbai News: दूसरी पत्नी को बेटे ने नहीं कहा मां तो पिता ने कर दी हत्या, अब उम्रकैद की सजा
इन राज्यों में होगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में नवंबर के बचे हुए दिनों में कड़के की ठंड पड़ने की कोई आशंका नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 27-30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब-हरियाणा में भी 27, 28 और 29 नवंबर को कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं तमिनलाडु, आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी, केरल में 28 नवंबर को तेज बारिश की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: Delhi-NCR में धुंध के बीच ठंड की लहर, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पढ़िए IMD अपडेट