Weather Update: बीते रविवार की शाम दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. इस बारिश के बाद से अब गलन वाली ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने इस बारे में अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में शीतलहर भी बढ़ने की संभावना है.
बारिश के बाद से दिल्ली में बढ़ती हुई ठंड को महसूस किया जा सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तापमान 3 डिग्री तक नीचे गिर सकता है. 10 से 14 दिसंबर के बीच शीतलहर भी तेज हो सकती है. केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में तापमान गिरने के साथ ठिठुरन महसूस होगी.
यह भी पढ़ें - Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ बारिश का अलर्ट, शीतलहर ने बढ़ा दी आफत
बारिश ने बदला मौसम
रविवार शाम की बारिश के बाद हरियाणा के हिसार शहर में सबसे कम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं यूपी के कई शहरों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है साथ ही हीटर और गर्म पानी और घर को भी गर्म रखने की सलाह दी जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बारिश बनी दिल्लीवालों के लिए आफत, उत्तर भारत में भी शुरू होने वाली है ठिठुरन, जानें मौसम का ताजा हाल