Weather Update: इन दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड पैर पसार चुकी है. बीते कई दिनों से शीतलहर ने भी मुश्किलें बढ़ा के रखी है. वहीं आज देश में मौसम पलटी मार सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि अगर आज बारिश होती है तो ठंड दोगनी रफ्तार से बढ़ेगी.
बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का अनुमान जताया गया है. विभाग ने बताया कि राजधानी में शनिवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही है. तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें - BPSC Bihar : बिहार के फेमस खान सर लिए गए पुलिस हिरासत में, छात्र जानना चाह रहे कार्रवाई की वजह
हो सकती है बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश प्रदेश में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इससे आठ से दस दिसंबर तक हिमपात व वर्षा की संभावना है. राजस्थान के सीकर में शुक्रवार रात पारा पांच डिग्री रहा. वहीं राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में आज बारिश का अनुमान है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ बारिश का अलर्ट, शीतलहर ने बढ़ा दी आफत