Weather Update: पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा हैं. दिल्ली समेत उत्तरी भारत के इलाकों में जबरदस्त ठंडी पड़ने लगी है. खासकर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ठंडी का ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत में फेंगल तूफान भी अपना प्रभाव जमा रहा है.
क्या कहता है पहड़ों का मौसम
मैदानी इलाकों में तो सतही हवा चलते से शीतलहर का दौर भी शुरू हो गया है. कानों में सुर्रक जाने लगी है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में सोमवार रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू है, जिससे तापमान माइनस में पहुंच चुका है. कश्मीर में बर्फबारी की वजह से लागातार तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले सप्ताह में यहां और भी ठंडी बढ़ सकती है.
क्या है दिल्ली और यूपी का हाल
दिल्ली के भी कई इलाकों में कोहरा देखने को मिल रहा है. यूपी के तो कई शहरों में तापमान 8 के नीचे पहुंच गया है. बिहार के ज्यादातर जिलों में इन दिनों तेजी से बदलाव हो रहा है. बिहार के ज्यादातर जिलों में इन दिनों तेजी से बदलाव हो रहा है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली समेत UP-बिहार में सर्दी का कहर, कश्मीर में माइनस में पहुंचा तापमान, जानिए आज का मौमस अपडेट