Weather Update: पहाड़ों पर लगातार बर्फाबारी के कारण दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में रोज की रोज ठंड बढ़ती जा रही है. इस समय पूरे उत्तर भारत में कोल्ड वेव की स्तिथि बनी हुई है. ढ़ती ठंड और सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों की कई लेयर्स के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं तमिलनाडु और केरल में हो रही बारिश अब थमने लगी है.
ठंड से ठिठुर रही दिल्ली
दिल्ली में तो इस समय रोजो का रोज तापमान गिरता जा रहा है. राजधानी के लोग शीत लहर का प्रकोप को झेल रहे हैं. शीतलहर की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है. दिल्ली से सटे हरियाणा के अधिकांश जिलों में कोल्ड वेव को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें-पढ़ाने जा रहा था टीचर, गनपॉइंट पर अपहरण किया और फिर करा दिया 'पकड़ौआ ब्याह'
यूपी में भी कड़ाके की ठंड
यूपी की बात करें तो कुछ इसी तरह के हालात उत्तर प्रदेश के भी है. यहां पर ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरते हुए देखा जा रहा है. यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, बहराइच समेत कई जिलो में कोल्ड वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
तमिलनाडु में भारी बारिश
दूसरी तरफ में तमिलनाडु में अभी बारिश की दौर भी जारी है. प्रदेश भर में मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, विरुधुनगर, थेनी और डिंडीगुल में भारी बारिश का अलर्ट है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी