Weather Update: लंबे समय से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड कहर बरसा रही है. खास तौर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली जैसे अन्य उत्तरी राज्यों में ठंड ने तेवर तीखे कर लिए हैं. दिल्ली में बीते दिनो 4.5 तक पारा पहुंच चुका था. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. आने वाले वाले दिनों तेज धुंध और कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
एक तरफ ठंड दूसरी तरफ बारिश
उधर उत्तर भारत में ठंड का आंतक है तो दक्षिण भारत में बारिश अपना असर दिखा रही है. लगातार हो रही बारिश से कई लोगों का जनजीवन प्रभावित हुए है. बीते गुरूवार का दिन दिल्ली के लिए इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा जब तापमान 4.5 था. लोग ठंड बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे. शहर में सुबह-सुबह हल्की कोहरे की चादर भी नजर आती है.
यह भी पढ़ें: फिर बड़ा गेम करने के मूड में हैं Chirag Paswan? राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग का कहना है कि अब दिनप्रतिदिन ठंड और शीतलहर बढ़ेगी इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरत है. विभाग के मु्ताबिक आने वाले कुछ दिनों के भीतर उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज शीत लहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, झारखंड समेत अलग-अलग राज्यों में शीतलहर को देखते हुए लोगों से सावधानी बर्तने की अपील की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली NCR समेत यूपी में अब गलन वाली ठंड शुरू, जानें कितना रहेगा आपके शहर का तापमान