Weather Forecast: पूरे देश में अब मौमस का मिजाज बदल चुका है. देश के लभगभ हर हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कहीं कहीं तो गलन भी शुरू हो चुकी है. कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों ने यूपी समेत दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. इनता ही नहीं पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
तेज बारिश का कहर
पुडुचेरी में तेज बारिश को देखते हुए शिक्षा मंत्री नामचिवयम ने कहा कि पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेज 13 दिसंबर को बंद रहेंगे. मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों तापमान में भारी गिरावट होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें- JNU में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी, ABVP ने लेफ्ट पार्टियों पर लगाया आरोप
पहाड़ों पर बर्फबारी
पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. दिल्ली में रोज के रोज ठंड में इजाफा हो रहा है. प्रतिदन पारा घटता जा रहा है. यहीं हाल यूपी और बिहार का है. मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं पाला पड़ना शुरू हो गया है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Forecast: दिल्ली समेत यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट