Weather Update: बीते रविवार की रात दिल्ली में बारिश हुई थी. इस बारिश के बाद अब राजधानी में तेज ठंड महसूस की जा सकती है. दिल्ली के अलावा मुंबई महानगर में भी सोमवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में पिछले 9 साल में दिसंबर में यह सबसे कम न्यूनतम तापमान है. महानगर का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 13.7 डिग्री सेल्सियस पर चला गया.
क्या है मुंबई का हाल
इस समय मुंबई में जोरदार ठंडी पड़ रही है. महानगर में बीते शनिवार से ठंड पड़ना शुरू हो गई थी लेकिन बीते रात शहर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही है. इस दौरान तापमान 13.7 तक पहुंच गया था. ऐसा करीब 9 साल बाद हुआ है. इससे पहले 24 दिसंबर, 2015 को मुंबई का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यहां पर रात के साथ-साथ दिन में भी जमकर ठंडी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें - PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस का एक्शन, अजमेर भेजी टीम
ठंड से कराह रही दिल्ली
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट आई है. मौसम केंद्र सफदरजंग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन है. न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली से मुंबई तक ठंड तक का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा मैदानी इलाकों का पारा, जानें ताजा मौसम अपडेट