Weather Update: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरूआत हो चुकी है. इस महीने की शुरूआत के साथ ही ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों में ठंड इनती बढ़ गई है कि अब कंबल और नॉर्मल स्वेटर में काम नहीं चलेगा. दिन के अपेक्षा रात में ज्यादा ठंडी पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी और दक्षिण भारत में बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ है.
इन इलाकों में बढ़ी सर्दी
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ भारत के कई इलाकें ऐसे हैं, जिनमें पिछले दो तीन दिनों ले लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. वहीं आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह स्मॉग और हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा हो सकता है.
पहाड़ों पर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और गुलमर्ग में बर्फबार हो रही है. इनता ही नहीं मौसम विभाग ने जानकारी साझा की है कि उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. विभाग की माने तो जिले में कड़ाके की ठंड आने वाले दिनों में लोगों की मुसीबतों को और बढ़ाने वाली है. दूसरी तरफ दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का कहर भी जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Forecast: दिल्ली में ठंड के साथ धुंध-पॉल्यूशन का कहर, देश के इन हिस्सों में बढ़ी सर्दी, जानिए आज के मौसम का हाल