दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने मानों कहर ही बरपा दिया हो. सुबह-सुबह तेज बारिश और आंधी ने लोगों के घर पर दस्तक दी. मई का महीना शुरू होते ही लोगों ने चिलचिलाती गर्मी और धूप की उम्मीद की होगी, लेकिन सुबह-सुबह मौसम ने ऐसी करवट ली की मानों मानसून का महीना शुरू हो गया हो. तेज हवाओं से घरों की खिड़कियां और दरवाजे खुलने-बंद होने लगे. हलांकि, बारिश होने से दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद और आसपास के शहरों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इसी के साथ यूपी-बिहार में भी मौसम सुहाना हो गया है. इसी के साथ बारिश के कारण कई फ्लाइट्स डायवर्ट कर दी गई हैं. 

दिल्ली का मौसम 

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह-सुबह बारिश ने सभी को नींद से जगा दिया. मई के महीने में ऐसी मूसलाधार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, बारिश की वजह से सुबह के वक्त ऑफिस आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. IMD ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहेगा. इसके साथ ही गरज के साथ बारिश और आंधी आने की भी संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें-फारुख अब्दुल्ला युद्ध से समाधान तो ओवैसी की PoK वापस लेने की मांग, फिर पाक पर एक्शन में क्या है रुकावट, 5 प्वॉइंट में समझें

4 लोगों की मौत 

भारी बारिश और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलभराव, पेड़ गिरने और यातायात जाम जैसी समस्याएं भी हुईं. शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के कारण द्वारका के खरखरी नहर में एक ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 26 वर्षीय महिला और उसके तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई.

यूपी-बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया है. कई जगहों पर बेमौसम बारिश और झोंकेदार हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया है. आने वाले दिनों प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इसी क्रम में 2 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सो में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 

बांग्लादेश और आस-पास के इलाकों में बने एक चक्रवाती परिसंचरण की वजह से यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल में मौसम प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 5 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
weather updates heavy rain in delhi ncr up bihar hailstorm in many places aaj ka Mausam imd alert
Short Title
दिल्ली-NCR में मौसम ने धरा रौद्र रूप, तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश, 4 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi-NCR weather
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-NCR में मौसम ने धरा रौद्र रूप, तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश, 4 की मौत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट 

Word Count
454
Author Type
Author