मार्च का महीना बढ़ते ही पारा भी चढ़ने लगा है. राजधानी समेत उत्तर भारत में कई जहग गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा था. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने के आसार हैं, इसके साथ ही यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का असर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. अधिकतम तापमान के साथ-साथ मंगलवार को न्यूनतम तापमान में भी इजाफा देखने को मिला. ये 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की आशंका है. हवा चलने से दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी जारी
जहां एक तरफ दिल्ली-एनसीआर में गर्मी शुरू हो गई है. वहीं, उत्तराखंड में मौसम में हल्की ठंडक बनी हुई है. बद्रीनाथ धाम में अभी भी थोड़ी बहुत बर्फबारी जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले में बारिश होने की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के भी कई इलाकों में बर्फबारी जारी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Updates: Delhi-NCR में गर्मी से छूटे पसीने, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, पढ़ें IMD अपडेट