दिल्ली-एनसीआर में मौसम हर रोज रंग बदलता है, कभी घना कोहरा, कभी शीतलहर तो कभी बारिश. आज शनिवार को राजधानी में कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली में जमकर बारिश होने वाली है. बारिश से पहले कोहरे की घनी चादर रहेगी. माना जा रहा है आने वाले दिनों में पारा और नीचे गिरने वाला है.
दिल्ली का मौसम
गलनभरी हवाओं के कारण दिल्ली में ठंड का एहसास बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, कल अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा. पालम में अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री, गुरुग्राम में 15.1 डिग्री, नजफगढ़ में 15.9 डिग्री और पूसा में 15.2 डिग्री रहा.
कब होगी बारिश
मौसम विभाग ने 22 जनवरी से फिर से बारिश होने की आशंका जताई है. बारिश के पहले घना से बेहद घना कोहरा भी रहेगा. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 जनवरी को एक बार फिर बारिश और आंधी आएगी. बारिश होने से मौसम में फिर बदलाव होगा.
जीरो हुई विजिबिलिटी
दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाने के कारण विजिबिलिटी शून्य रही. दिल्ली के ज्यादातर इलाके कोहरे में डूब गए जिससे, लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी. दिल्ली में पल-पल बदलता मौसम लोगों के लिए आए दिन नई परेशानी बनता जा रहा है. लगातार चलती ठंड हवाओं के वजह से मौसम में गलन बनी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India Weather News:
Weather Updates: कोहरे क चादर में ढकी Delhi, शीतलहर ने बढ़ाई ठंड अब बारिश से और गिरेगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट