राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान गिरने लगा है. धुंध और प्रदूषण के साथ ही अब दिल्ली में ठंड का प्रकोप शुरू होने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो आज कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि, इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का मार भी जारी है. कई इलकों में AQI 500 के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल और यूपी में ठंड के साथ कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में अचानक ठंड की एंट्री होने से मौसम बदल गया है. दिल्लीवासी भी अब अपने कंबल और स्वेटर निकाल रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्दियां और ज्यादा बढ़ेंगी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी सर्दियों की एंट्री हो चुकी है. मंगलवार को दिन में दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
यूपी में भी कंपकंपाने वाली ठंड
यूपी के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, शामली, अलीगढ़, लखनऊ, वाराणसी समेत कई राज्यों में कोहरा छाएगा साथ ही कड़ाके की ठंड भी पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री गिरावट की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Updates: Delhi में प्रदूषण के बीच दबे पांव आई कंपकंपाने वाली ठंड, इन राज्यों में भी बदला मौसम, IMD ने जारी किया अपडेट