दिल्ली समेत पूरे भारत में कई दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अब तापमान में धीरे-धीरे गिरावट का रुख जारी रहेगा. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां उत्तर भारत के राज्यों में ठंड बढ़ रही है, वहीं दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. कल तमिलनाडु और केरल समेत कुछ स्थानों में भारी बारिश की आशंका जताई गई हैं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आज से पारा और गिरेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-चार दिन में घने कोहरे की संभावना तो नहीं है लेकिन तापमान में गिरावट आएग. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बढ़ती ठंड के साथ दिल्ली में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. कई कोशिसों को बाद भी इसपर लगाम लगा पाना काफी मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें-Delhi-NCR में स्कूलों को लेकर स्थिति साफ, 'हाइब्रिड' मोड पर होगी पढ़ाई, CAQM ने दिये निर्देश
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में हल्के स्तर पर बर्फबारी देखने को मिली है. हिमाचल में भी थोड़ी बहुत बर्फबारी हुई है. मौसम बदल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में कई राज्यो में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Report: Delhi में आ गई ठिठुरन वाली ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, पढ़िए आज का वेदर अपडेट