दिल्ली में गर्मियों का मौसम शुरू हो रहा था. लेकिन दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी और बारिश के कारण राजधानी में भी तेज हवाएं चल रही हैं. तेज हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी समेत कई राज्यों में ठंड ने यूटर्न ले ली है. बादलों की आवाजाही से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. कल भी राजधानी में ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा.
दिल्ली का मौसम
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश ने एक बार फिर मौसम को बदलने पर मजबूर कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में ठंड ने फिर यूटर्न मार लिया है. मौसम विभाग की मानें तो, आज भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में तेज हवाएं चल सकती हैं और सुबह के समय हल्का कोहरा भी छा सकता है. 5 मार्च को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-वनतारा में PM मोदी का दिखा अलग अंदाज, शावकों को दूध पिलाया, चिंपैंजी-जिराफ को लाड लड़ाया, VIDEO
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने रंग दिखाना शुरू कर चुकी है.कई दिनों से राज्य में कोहरे का असर कम हो गया है और ठंड भी खत्म हो गई है. प्रदेश में इन दिनों अप्रैल-मई जैसी गर्मी पड़ रही है. दिन में तेज धूप से और ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है.
बिहार का मौसम
बिहार में भी ठंड जा चुकी है. इसी के साथ गर्मी शुरू हो गई है. कई जगहों पर तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान बढ़ सकता है. मार्च में तेज धूप के साथ कुछ जिलों में लू चलने की आशंका जताई गई है. हालांकि, मौसम विभाग ने 8 और 9 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Updates: Delhi में सर्द हवाएं! पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर बदलेगा मौसम, जानें यूपी-बिहार का हाल