दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. गुलाबी ठंड के बाद अब धीरे-धीरे कड़ाके की ठंड दस्तक दे रही है. ठंड के साथ कोहरे की चादर ने भी कई राज्यों के घेर लिया है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. इसके साथ ही दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बन चुका है. दिल्ली का AQI 457 पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रैप-4 लागू किया गया है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 18 नवंबर से राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है और 20 नवंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आज भी दिल्ली में कोहरे-प्रदूषण की चादर बिछी हुई है, जिसके कारण आर-पार देख पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकार ने ग्रैप- 4 भी लागू कर दिया है. हालात इतने गंभीर होने लगे हैं कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही है. वायु गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली का AQI आज 457 दर्ज किया गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें- गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, GRAP-4 लागू, जानें क्या काम रहेंगे बंद, कौन सी गाड़ियों पर रहेगी पाबंदी
इन रज्यों में ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और अन्य क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा जारी है. यूपी में बी ठंड बढ़ रही है. बिहार के सुपौल जैसे जिलों सहित पूर्वी भारत में भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कुछ राज्यों में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aaj Ka Mausam: Delhi में कोहरे-प्रदूषण के कारण कम हुई विजिबिलिटी, AQI पहुंचा 457 , इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड