Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार यानी कल हल्की बारिश देखने को मिली, बावजूद इसके लोग उमस वाली गर्मी झेलने को मजबूर रहे. यहां की जनता अब मूसलाधार बारिश का इंतजार कर रही है. मौसम विभाग की तरफ से इस हफ्ते देशभर में वर्षा की संभावना जताई गई थी. इस हफ्ते ज्यादातर प्रदेशों में जमकर बारिश भी हुई है. यूपी-बिहार में भी जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. पहाड़ी प्रदेशों में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. हिमाचल और उत्तराखंड में आने वाले दिनों में जबरदस्त बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
उत्तर प्रदेश और बिहार में बाढ़ जैसे हालात
उत्तर प्रदेश और बिहार में नदियां पानी से लबालब भरी हुई हैं. नदियों से सटे कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. ये स्थिति जबरदस्त बारिश की वजह से हुई है. इन दोनों प्रदेशों के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं. इस स्थिति से लाखों लोग प्रभावित हो गए हैं. इन राज्यों को लेकर मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत का क्या है हाल
मौसम विभाग की तरफ से पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के कई इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है. इनमें केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना, कोस्टल आंध्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले हफ्ते तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के अनुमान है. वहीं कर्नाटक के दक्षिणी और कोस्टल इलाकों, गुजरात में मौजूद सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र के कोंकणी बेल्ट और गोवा में आने वाले वाले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की तरफ से कई इलाकों को भारी बारिश और आंधी-तूफान के रेड अलर्ट जोन घोषित किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: उमस से Delhi-NCR बेहाल, पहाड़ों में तेज बारिश, यहां आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आज का मौसम