डीएनए हिंदीः देश के कई राज्यों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. कई जगहों पर पारा इतना ऊपर चढ़ गया है कि लोगों को बार निकलने में भी दिक्कत आ रही है. इसके अलावा लू ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. जहां एक ओर कई राज्यों में गर्मी और लू का प्रकोप जारी है वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अगले 24 घंटो में हल्की बारिश हो सकती है.
इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में भी बारिश बढ़ सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 मार्च तक यहां के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में भी अगले दो दिनों में ताममान में तेजी देखी जा सकती है.
क्या रहेगा दिल्ली का हाल
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री पहुंच गया है जो इस मौसम का दिल्ली का सबसे गर्म दिन है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह करीब 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में यहां हल्की राहत मिल सकती है. दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही, दिल्ली में 14 से 16 मार्च के बीच बारिश की
बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के उम्मीद हैं.
उत्तराखंड में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार 13,14 व 15 मार्च को उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी की उम्मीद है. इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली समेत इन इलाकों में बारिश के साथ मिलेगी गर्मी से राहत, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा हाल