डीएनए हिंदी: अप्रैल महीने की शुरुआत में देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही थी. जनता मजे ले रही थी कि सर्दी के बाद सीधे बारिश आ गई है. अब माहौल पूरी तरह से बदल गया है और दो हफ्ते में ही इतनी भीषण गर्मी पड़ने लगी है कि लोग परेशान हैं. लू और हीटवेव के चलते तीन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह फैसला महाराष्ट्र में तेज धूप और लू से 13 लोगों की मौत हो गई. अब मौसम विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे बाहर निकलने से बचें और ओआरएस पीते रहें.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, झारखंड और सिक्किम में लू चलने वाली है. वहीं, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. दूसरी तरफ, पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है और लोगों को राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट ने नहीं मानी है हार, गहलोत को साफ संदेश- संकल्प पर रहेंगे अडिग

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में शामिल हुए 13 लोगों की मौत के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पानी खूब पिएं, ओआरएस पिएं और अन्य पेय पदार्थ भी जमकर पिएं. मौसम विभाग के महानिदेशक एम महापात्रा का कहना है कि जब हवाएं बंगाल की खाड़ी से चलती हैं तो पूर्वी राज्यों में तापमान कम होता है लेकिन इस बार उत्तर-पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाएं चल रही है. इस वजह से जरूरी है कि इन राज्यों के लोग गर्मी से बचाव के उपाय करें.

यह भी पढ़ें- हीट-स्ट्रोक क्यों बन जाती है जानलेवा, बाहर निकलें तो कैसे रखें अपना ख़याल, क्या हैं सावधानियां?

ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. धूप इतनी तेज हो रही है कि लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, कोलकाता में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weather update today heatwave big threat orange alert imd issues advisory
Short Title
Weather Update: लू और हीटवेव ने किया बुरा हाल, 3 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

Weather Update: लू और हीटवेव ने किया बुरा हाल, 3 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट