भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से आज देश के कई प्रदेशों में भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं. मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है. IMD की तरफ से चार राज्यों को लेकर तेज बारिश की आशंका जताई गई है. इन चार राज्यों में पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी शामिल हैं. यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD की ओर से साथ ही बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में जबरदस्त बारिश होने वाली है. इसको लेकर 12 सेमी या उससे ज्यादा वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
इन प्रदेशों में भी हो सकती है भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, लद्दाख, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यनम, रायलसीमा और कर्नाटक के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. इन प्रदेशों में 7 सेमी या उससे ज्यादा वर्षा होने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो यहां पर पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है.
- Log in to post comments
Weather Report: यूपी-बिहार में आज दिखेगा मानसून का असर, दिल्ली-एनसीआर में कब होगी बारिश? जानें IMD अपडेट