राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से ये जानकारी दी गई है. दिल्ली में आज सुबह आठ बजे ह्यूमिडिटी का स्तर 37 प्रतिशत दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और लू चलने की संभावना जताई है. विभाग ने कभी-कभी तेज हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 181 रहा, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच में वायु गुणवत्ता सूचकांक होने को 'अच्छा' माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम' माना जाता है. 201 से 300 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी 'खराब' श्रेणी में है.


ये भी पढ़ें-Weather Updates: कहां तक पहुंचा मानसून, कितना सताएगी हीट वेव, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम 


खतरनाक लू के थपेड़ों से कर्फ्यू जैसे हालात
मौसम विभाग की तरफ से यूपी में लू के कहर को लेकर रेड अलर्ट की अवधि बढ़ा दी गई है. इसकी तारीख पहले 12 जून थी, इसे आगे कर दिया गया है. अब ये अवधि 15 जून तक बढ़ा दी गई है. बिहार और झारखंड की बात करें तो मौसम का हाल आने वाले दिनों में ऐसा ही रहने वाला है. दोनों राज्यों में आईएमडी की तरफ से 13 जून तक के अनुमान दिखाए गए हैं. यूपी, बिहार और झारखंड में खतरनाक लू के थपेड़ों की वजह से स्थिति कर्फ्यू वाली हो गई है. पश्चिमी यूपी में 13 जून से 15 जून तक गर्मी की तपिश बरकरार रहेगी. मौसम विभाग के डेटा के मुताबिक 13 जून से 14 जून के दौरान बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के इलाकों खतरनाक हीटवेब के आसार हैं. दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों की बात करें तो इन राज्यों में फिलहाल भीषण गर्मी से कोई राहत मिलती हुई नहीं दिखाई देती है. इस हफ्ते राजस्थान, हिमाचल, एमपी और जम्मू में भी गर्मी से माहौल भयावह रहेंगे. (With PTI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
weather update today aaj ka mausam extreme heatwave red alert monsoon in delhi ncr uttar pradesh bihar
Short Title
Weather Updates: दिल्ली में कब तक जारी रहेगी गर्मी की तपिश, कहां रुका मानसून? UP
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Ncr Heat Wave Alert
Caption

Delhi Ncr Heat Wave Alert

Date updated
Date published
Home Title

Weather Updates: दिल्ली में कब तक जारी रहेगी गर्मी की तपिश, कहां रुका मानसून? UP-Bihar में कर्फ्यू जैसे हालात

Word Count
436
Author Type
Author