डीएनए हिंदी: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तर भारत इस वक्त कोहरे के चादर से लिपटा हुआ है. कई शहरों में सोमवार सुबह विजिबिलिटी शून्य हो गई थी, जिसका असर यातायात पर पड़ा.शाम से सुबह तक छाने वाला कोहरा लोगों की मुसीबत और बढ़ाएगा. अगले चार दिनों में इसमें और इजाफा हो सकता है. नये साल के पहले दिन लोगों को अधिक ठंड का अनुभव हुआ और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है.

भारतीय रेलवे के मुताबिक, दिल्‍ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर छाई हुई है. ऐसे में दृश्‍ता काफी कम है. इसकी वजह से दिल्‍ली आने वाली 21 ट्रेनें देरी से चल रही है. पिछले छह साल में दिसंबर 2023 सबसे गर्म रहा और दिल्ली में पूरे महीने एक भी शीत लहर वाला दिन दर्ज नहीं किया गया. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 5 जनवरी से 11 जनवरी तक लगातार रात के पारे में गिरावट होती रहेगी. इससे उत्तर और मध्य भारत के कुछ इलाकों में शीतलहर पैदा होगी. अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंड के हालात बनेंगे. इसके बाद सर्दी धीरे-धीरे कम होगी.

ये भी पढ़ें: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, कई जिलों में लगा कर्फ्यू

सबसे ठंडा स्‍थान रहा शाहजहांपुर 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड का असर देखा गया. शाहजहांपुर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा और राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शाहजहांपुर 5.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है और दृश्यता का स्तर 50 मीटर से 499 मीटर के बीच रहने का अनुमान है. राज्य के वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर मंडलों में दिन के तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान शेष सभी मंडलों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें: 'नौजवानों मस्जिदों को आबाद रखो, कहीं ऐसा न हो कि मस्जिदें...' राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बोले ओवैसी

दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक शीतलहर में कमी के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्ली के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब की बात करें तो बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने 1 जनवरी से निजी समेत सभी स्कूलों के समय को बदलने का फैसला किया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार में फिलहाल तीन दिन. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के कारण 1-3 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weather update today 1st january new year mausam delhi NCR cold wave with fog
Short Title
उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cold wave
Caption

cold wave

Date updated
Date published
Home Title

उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अपडेट
 

Word Count
537