मौसम की आंख मिचौली का दौर होली के बाद भी देश भर में जारी है. पहाड़ी हिस्सों में बारिश हो रही है, तो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में अब सुबह से ही तीखी धूप पड़ने लगी है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि मार्च में धूप और बारिश की लुका छिपी का खेल मैदानी हिस्सों में जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पारा तेजी से बढ़ रहा है और लोगों के लिए अब दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. जल्द ही दिन भर पंखा-कूलर चलाने की नौबत आ सकती है. जानें देश भर में शनिवार (22 मार्च) को कैसा रहेगा मौसम.
मार्च में ही 40 के करीब पहुंच सकता है तापमान
दिल्ली में शनिवार (22 मार्च) को अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 -17 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में दिल्ली में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. इससे दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, उससे पहले ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़कर 40 के करीब हो जाएगा. आने वाले सप्ताह में लोगों को दिन भर पंखा और कूलर चलाना पड़ेगा. घर से बाहर निकलना भी मुश्किल लगने लगेगा.
यह भी पढ़ें: बुरे फंसे IAS अभिषेक प्रकाश, अब CM Yogi ने संपत्ति की विजिलेंस जांच का दिया आदेश, जानिए क्या था मामला
यूपी-बिहार में बारिश के साथ ओले का भी अलर्ट
मौसम विभाग के हालिया अपडेट के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है. बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओला गिरने की भी संभावना है. उत्तर प्रदेश में 24-25 मार्च को बारिश का अनुमान जारी किया गया है. साथ ही, तेज हवाएं भी चल सकती हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 7 जिलों में ओला गिरने की आशंका है. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
दिल्ली-एनसीआर में आ गई तड़पाने वाली गर्मी, UP समेत इन राज्यों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट