दिल्ली-एनसीआर में बारिश न होने से लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर में तेज धूप खिलने की वजह से दिल्लीवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने आज यूपी-बिहार के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली का मौसम आज
दिल्ली में कई दिनों से मौसम एक जैसा बना हुआ है, बारिश न होने से तापमान बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलागी. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, दशहरा के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है.
ये भी पढ़ें-भारत ने खोया अपना रतन, जानें कैसा बनाया TATA को बनाया इंटरनेशनल ब्रांड
यूपी में बारिश
यूपी में आज हल्की बारिश होने की संभावना हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसेक साथ ही हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में भी बारिश
मौसम विभाग ने आज कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आज कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत और तमिलनाडु में भी बारिश हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aaj Ka Mausam: Delhi-NCR में नहीं हो रहा मौसम कूल, इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश, जानें मौसम का हाल