डीएनए हिंदी: अप्रैल महीने का पहला हफ्ता बीच चुका है लेकिन अभी भी मौसम ने लोगों को कनफ्यूज कर रखा है. कुछ इलाकों में बारिश वाला मौसम है तो कहीं गर्मी बढ़ गई है. मौसम विभाग कहीं ओले गिरने की आशंका जता रहा है तो कहीं मौसम सुहाना होने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इतना तो तय है कि अगले कुछ दिनों में मौसम एक बार फिर से तेज करवट लेने वाला है. आइए समझते हैं कि अगले तीन-चार दिनों तक देश का मौसम कैसा रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी के साथ बारिश होने वाली है. वहीं, देश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी बढ़ने वाली है क्योंकि अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम शुष्क हो गया है और गर्मी बढ़ने लगी है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, संक्रमण दर 23% के पार, जांच बढ़ाने के निर्देश
दिल्ली में बढ़ने लगी है गर्मी
दिल्ली-एनसीआर के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से तेज धूप हो रही है जिसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही हाल एक हफ्ते बना रहा तो गर्मी अच्छी-खासी बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में Amul Go Back और Save Nandini के नारे क्यों लगने लगे? समझिए पूरा विवाद
जहां दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ रही है वहीं भोपाल में शनिवार को ओले गिरे और बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान भी आया. रविवार को भी भोपाल का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके अलावा, राजस्थान में चक्रवाती हवाओं के अलावा महाराष्ट्र और केरल के तटीय इलाकों में भी बारिश के आसार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather Update: कहीं बढ़ेगी गर्मी तो कहीं गिरेंगे ओले, जानें कैसा रहेगा मौसम