Weather Update News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम और घने कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन बाधित हो गया है. रविवार को 100 से अधिक उड़ानों में देरी दर्ज की गई. हालांकि, किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया है और न ही किसी का मार्ग बदला गया है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी उड़ानों की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें.
कोहरे और सीएटी III सिस्टम की भूमिका
DIAL ने जानकारी दी है कि हवाईअड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी हैं, लेकिन कुछ विमान उन्नत सीएटी III नेविगेशन सिस्टम से लैस नहीं हैं, जिसके कारण उड़ानों में देरी हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस देरी की पुष्टि की है और बताया कि दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, कोलकाता और लखनऊ से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा. सोमवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. 8 से 10 जनवरी के बीच तापमान में हल्की गिरावट और घने कोहरे की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- PV Anwar Arrested: केरल में विधायक पीवी अनवर गिरफ्तार, DFO में तोड़फोड़ के मामले में एक्शन
पंजाब और हरियाणा मौसम का हाल
पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है. दोनों राज्यों में 9 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़ में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश और पूर्वी हिस्सों में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है. लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में ठंड का असर तेज रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना, UP-बिहार में लुढ़का पारा, कई उड़ाने और ट्रेनें लेट, जानिए ताजा अपडेट