देश के अधिकांश हिस्सों में इस समय मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जहां एक ओर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और लू का कहर देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी और पूर्वी राज्यों में आंधी, गरज और बारिश की गतिविधियों ने लोगों को राहत दी है. वहीं प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली दिल्ली NCR में GRAP-1 लागू कर दिया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी की है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों तक लू चल सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, हालांकि बारिश की संभावना भी जताई गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के साथ प्रदूषण का मार 

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. हालांकि शाम के समय हल्की बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हवा की हालत 'खराब' होने पर तुरंत ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-1 लागू कर दिया है.  

GRAP स्टेज-1 के तहत ये जरूरी कदम उठाए गए हैं:

  • गाड़ियों के इंजन को सही हालत में रखें. 
  • गाड़ियों के टायर में हवा ठीक रखें. 
  • गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) अपडेट रखें. 
  • ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी बंद करें, बेवजह स्टार्ट न रखें।
  • हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा इस्तेमाल करें. 
  • कचरा खुले में न फेंकें. 
  • बहुत पुरानी (10/15 साल पुरानी) डीजल या पेट्रोल गाड़ियां न चलाएं. 

यह भी पढ़ें: IPS Aarti Singh कौन हैं, खाकी वर्दी पहनने वाली डॉक्टर है यूपी की बेटी, अब मिटाएगी Mumbai से आतंकवाद


राजस्थान और उत्तर भारत में लू का प्रकोप

राजस्थान में गर्म हवाएं लगातार चल रही हैं और ये असर अब उत्तर भारत तक फैल गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 22 मई तक लू की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी लू चलने के आसार हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 से 21 मई तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.  19 मई को हिमाचल के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
weather update north india under intense heatwave amid rises in pollution grap 1 implemented in delhi ncr imd forecast alert
Short Title
उत्तर भारत में गर्मी और लू का कहर, दिल्ली में फिर बिगड़ा AQI लागू हुआ GRAP-1
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update
Date updated
Date published
Home Title

उत्तर भारत में गर्मी और लू का कहर, दिल्ली में फिर बिगड़ा AQI लागू हुआ GRAP-1, IMD ने जारी किया अलर्ट

Word Count
438
Author Type
Author