Weather Update: मानसून (Monsoon) के आगमन के बाद दिल्ली -एनसीआर (Delhi-NCR) में नियमित रूप से बारिश हो रही है. इन बारिशों (Rain) के बाद बीच-बीच में उमस वाली गर्मी की स्थिति भी बन जाती है. कल ऐसी ही उसम वाली गर्मी (Heat) ने लोगों को यहां खूब परेशान किया है. कल यहां तापमान (Temperature) भी पिछले कई दिनों के मुकाबले ज्यादा था. ये बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया था. इस स्थिति ने लोगों को खासा परेशान किया है. मानसून की एंट्री होने के बाद जो खुशनुमा माहौल बना था, वो थोड़ा सा फीका पड़ता दिखाई दे रहा है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. लेकिन उमस की स्थिति बनी रहेगी. आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली -एनसीआर में आज झमाझम बारिश हो सकती है, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यहां पर येलो अलर्ट की घोषणा की है.

इन राज्यों में होगी आज भयानक बारिश
आज के मौसम की बात करें तो IMD ने की तरफ से बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. इस बीच अलग-अलग इलाकों में भयानक बारिश होने की संभावना है. उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून का कहर जारी है. कई राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने यूपी, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, कोंकण और गोवा ऑरेंज अलर्ट जोन में रखा है.

ये राज्य को रेड अलर्ट जोन घोषित
IMD ने कई प्रदेशों में मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इसको लेकर कई प्रदेशों को रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जोन में रखा गया है. रेड अलर्ट वाले प्रदेशों की बात करें तो इनमें उत्तराखंड, असम, मेघालय और अरुणाचल शामिल हैं. वहीं, ऑरेंज अलर्ट वाले राज्यों की बात करें तो इनमें जम्मू-कश्मीर, बिहार, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. साथ ही IMD ने कई जगहों पर बिजली गिरने को लेकर चेतावनी दी गई है. तेज हवा और आंधी को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
weather update monsoon forecast aaj ka mausam imd alert today rain delhi noida ghaziabad up bihar
Short Title
Weather Update: Delhi-NCR में उमस वाली गर्मी से लोग परेशान, इन राज्यों में होगी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update
Date updated
Date published
Home Title

Weather Update: Delhi-NCR में उमस वाली गर्मी से लोग परेशान, इन राज्यों में होगी आज भयानक बारिश

Word Count
376
Author Type
Author