डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के अलग-अलग राज्यों में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है. एक बार मानसून पूरे देश में फिर से एक्टिव हो गया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में तेज बारिश होगी. इसके साथ मौसम विभाग ने कई राज्यों के इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
बिहार और उत्तर प्रदेश आईएमडी (IMD) ने 5 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है. मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति आ सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. पंजाब में 4 और 5 अगस्त, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 3 से 5 अगस्त को भारी बारिश होगी.
यह भी पढ़ें- अवैध खनन में आया बृजभूषण शरण सिंह का नाम, NGT ने लिया ये एक्शन
कैसा रहेगा दिल्ली - एनसीआर का हाल?
दिल्ली - एनसीआर में पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली - एनसीआर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. नई दिल्ली के इलाकों में आज हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 04 अगस्त से नई दिल्ली में मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.
जानिए इन राज्यों का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उड़ीसा में बुधवार को भारी बारिश हुई थी. जिसमें अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 बच्चे सहित छह अन्य घायल हो गए. भारी बारिश की वजह से पश्चिमी उड़ीसा के कई इलाकों में बारिश होने की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में कुछ दिनों तक होगी झमाझम बारिश, इन इलाकों में अलर्ट जारी