Weather Update: 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि भी शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी भी दिल्ली के लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि से मौसम में हल्की-हल्की ठंडक आना शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार तो मौसम का मिजाज कुछ और ही है. तेज धूप के चलते लोगों का हाल बुरा हो रहा है, वहीं दशहरे तक तापमान बढ़ने के भी आसार हैं.
कब होगा ठंड का एहसास
मौसम विभाग के अनुसार दशहरे के बाद से कुछ राहत मिल सकती है. बात अगर आज की करें तो आशिंक तौर पर आपको बादल भी दिख सकते हैं. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में इस बार अक्टूबर के तीसरी सप्ताह से हल्की ठंडी का एहसास शुरू हो जाएगा.
यूपी में हल्की-हल्की बौछार
हल्की हवाओं के साथ सुबह-शाम और रात में ठंडा मौसम रहेगा. यूपी के अलावा, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मानसून विदा हो गया है. इन राज्यों में आज लोगों को तेज धूप का सामना कर पड़ सकता है. यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार हैं.
यह भी पढ़ें- अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, Whatsapp स्टेटस से पुलिस को मिला था सुराग
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां पर इस हफ्ते भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उप-हिमालयी जिलों में भारी बारिश हो सकती है, और कुछ स्थानों पर तो बहुत भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण बंगाल के जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली वालों को अभी उमस से राहत नहीं, यूपी समेत देश के इन हिस्सों में हल्की बौछार, जानिए वेदर अपडेट