देश के कई हिस्सों में गर्मी कहर बरपा रही है. राजस्थान में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. चित्तौड़गढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27.7 डिग्री तक पहुंच गया. इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल होता जा रहा है. लू की वजह से शहर की सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में गर्मी से राहत के संकेत दिए हैं. देश की राजधानी बारिश की संभावना जताई है.

गर्मी के कारण न केवल आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि पशु-पक्षी और किसान भी इस तापमान वृद्धि से जूझ रहे हैं. लगातार बढ़ते तापमान ने खेतों में कार्यरत किसानों के लिए स्थिति और चुनौतीपूर्ण बना दी है. मजदूर वर्ग को भी लू से बचाव के लिए काम के घंटे घटाने पड़े हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने राहत देते हुए Heat Wave का अलर्ट हटा लिया है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसका अर्थ यह नहीं कि गर्मी में कमी आई है.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने वाला है. पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिन में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. आईएमडी का कहना है कि धूप की स्थिति को देखकर ही घर से बाहर निकलें, क्योंकि अधिक धूप में निकलने पर लू का शिकार हो सकते हैं

दिल्ली-NCR में कब आएगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार,  1 और 2 मई को आंधी-तूफान के साथ-साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बादलों के साथ सूरज की लुका-छिपी के चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. IMD के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री बने रहने की संभावना है. 30 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.

मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई को अलर्ट जारी किया गया है. तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का भी सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ेगा. इस दिन अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. 1 मई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई. ठीक ऐसे ही अगले दिन 2 मई को भी तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है और इस दिन भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Weather Update heat wave in Rajasthan temperature reaches close to 45 degrees thunderstorm and rain alert in Delhi
Short Title
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, 45 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, दिल्ली में बारिश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
heat wave
Caption

heat wave

Date updated
Date published
Home Title

Weather Update: राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, 45 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, दिल्ली में इस दिन आएगी बारिश

Word Count
425
Author Type
Author