देश के कई राज्यों में ठंड का आगाज हो चुका है. यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में ठंड पड़ने लगी है. दिवाली के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में अब तक ठंड ने दस्तक नहीं दी है. नवंबर का पहला हफ्ता भी खत्म होने वाली है, लेकिन राजधानी दिल्ली में ठंड का नामो-निशान नहीं है. हालांकि, मंगलवार की सुबह दिल्ली में कोहरा छाया हुआ है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में ठंड आने का नाम नहीं ले रही है. नवंबर के महीने में भी दिल्ली का तापमान समान्य से ऊपर बना हुआ है. नवंबर का पहला हफ्ता भी अब तक गुजरने वाला है और सुबह शाम को छोड़ दें तो ठंड का कहीं नामों निशान नहीं है. हालांकि, मंगलवार सुबह दिल्ली स्मॉग की चादर में सिमटा हुआ मिला. मौसम विभाग की मानें को दिल्ली में ठंड के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2024: इस खास नदी के तट पर दो देश मिलकर मनाते हैं छठ पूजा, सदियों पुरानी है परंपरा
यूपी में भी ठंड की दस्तक
उत्तर प्रदेश में भी अब मौसम धीरे-धीरे ठंडा होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. दीपावली के बाद अचानक से तापमान लुढ़कने से मौसम ठंड होने लगा है. ठंड शुरू होने के साथ ही प्रदेश में कोहरे की चादर भी दिखने को मिल रही है. प्रदेश के कुछ जिले छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया जा जा रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखनो को मिल सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Aaj Ka Mausam: कोहरे की चादर में लिपटी Delhi, मौसम ने बदली करवट, इन राज्यों में हुआ ठंड का आगाज, पढ़ें IMD अपडेट