दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में इस वक्त प्रचंड गर्मी पड़ रही है और 7 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया था. सोमवार को भी इसमें राहत की उम्मीद नहीं है. हरियाणा और राजस्थान में भी लू को लेकर मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 7 दिनों तक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी और लू से राहत नहीं मिलने वाली है.
दिल्ली-एनसीआर में जारी किया गया रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ में 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली के बाकी इलाकों में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 7 दिनों तक लू चलने का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ें: 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान आज, BJP के सामने क्या Congress लौटा पाएगी अपना दबदबा?
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. आने वाले 3 दिनों में हरियाणा और पश्चिमी यूपी को राहत मिलने के आसार नहीं है. बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और बिहार के 14 जिलों में भी गर्मी और लू का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. आम लोगों से लू से बचने के लिए सभी जरूरी सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
पूर्वोत्तर के राज्य बारिश से बेहाल
उत्तर भारत में जहां गर्मी का सितम है, तो पूर्वोत्तर में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन बेहाल हो गया है. गुवाहाटी में रविवार को देर शाम हुई बारिश की वजह से आईपीएल मुकाबला रद्द करना पड़ा था. अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और सिक्किम में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी से उबला दिल्ली-NCR, गाजियाबाद में इतनी तारीख तक बंद किए गए सभी स्कूल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड, देश के कई हिस्सों में लू का अलर्ट