दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह हल्की ठंड होने के साथ रात को कंबल निकलने लगे हैं. मौसम विभाग की मानें तो देश भर में अच्छी बारिश के बाद अब कड़कड़ाती ठंड पड़ने वाली है. इसके साथ ही दिल्लीवासियों का पॉल्यूशन से बुरा हाल हो गया है. AQI लेवल लगभग 400 के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है.
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में ठंड की एंट्री होना शुरू हो गई है. दिल्लीवालों को सुबह-शाम हल्की ठंड का मजा मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 तो वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है. 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को भी मौसम साफ रहेगा लेकिन, न्यूनतम पारा बढ़कर 21 डिग्री जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही कड़ाके की ठंड पहने वली है.
ये भी पढ़ें-भोपाल से रीवा तक मात्र 999 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर, CM मोहन यादव का ऐलान
इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से शुक्रवार तक देश के इन हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aaj Ka Mausam: Delhi-NCR में ठंड की दस्तक के साथ पॉल्यूशन की मार, इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, पढ़ें IMD अलर्ट