मार्च के पहले सप्ताह से ही गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया था. हालांकि, शुक्रवार (14 मार्च) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi NCR Weather) समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है और मौसम खुशनुमा हो गया है. शनिवार को भी मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश की वजह से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. अगले 5 दिनों तक हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश का अलर्ट जारी है. 

17 मार्च तक देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 15 से 17 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किय गया है. दिल्ली में गरज के साथ हल्के छींटे पड़ सकते हैं. पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के 40 जिलों में बारिश का अनुमान है. इस साल गर्मी ने ऐसा कहर दिखाया है कि मार्च में ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का तापमान शुक्रवार 39.5 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिनों में बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: रत्नागिरी में शिमगा जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश, ओवैसी बोले- यह बहुत शर्मनाक


इन प्रदेशों में लू का अलर्ट जारी 

इस साल मार्च में ही प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है और देश के कई हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. 14 से 16 मार्च तक ओडिशा में लू का अलर्ट जारी किया गया है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और विदर्भ में इस अगले दो दिनों तक लू चलने का अनुमान जताया गया है. लू को देखते हुए इन हिस्सों में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. घर से बाहर निकलते समय अपने साथ पानी लेकर चलने और पूरे सूती कपड़े पहनकर निकलने की अपील की गई है. 


यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो सावधान! ठगों ने 8 महीने में 107 करोड़ का लगाया चूना, सबसे ज्यादा इस तरीके से हो रहे साइबर फ्रॉड


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Weather Update DElhi ncr rain uttar Pradesh bihar Uttarakhand imd alert Noida gurugram aaj ka Mausam
Short Title
दिल्ली-एनसीआर समेत UP के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत में गर्मी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-एनसीआर समेत UP के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत में गर्मी से कब तक रहेगी राहत? 
 

Word Count
425
Author Type
Author