मार्च के महीने में मौसम लगातार रंग बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) ही नहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार जैसे राज्यों में भी मौसम के बदलते तेवर ने आम लोगों को हैरान कर दिया है. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश का अनुमान है. होली के दिन हुई बूंदा बांदी के बाद से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. इधर पर्वतीय प्रदेशों में हुई बारिश और बर्फबारी की वजह से एक बार फिर से सर्दी लौट गई है. उत्तराखंड के ऊपरी हिस्से, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बारिश और हल्की बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसकी वजह से पहाड़ों पर सर्दी का सितम फिर लौट गया है.
दिल्ली की हवा में भी सुधार
आईएमडी (IMD) ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम 1तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इसके अलावा, रविवार को 20 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. शनिवार को बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली की हवा में काफी सुधार हुआ है और एक्यूआई 85 पहुंच गया. यह तीन साल में सबसे साफ हवा का रिकॉर्ड है. हरियाणा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather News: दिल्ली ने ली खुली हवा में सांस! AQI 85 दर्ज किया गया, तीन साल में सबसे साफ हवा
पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मार्च के महीने में हो रही बारिश की वजह से खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है. मार्च के महीने में हो रही बारिश की वजह से खास तौर पर सरसों और गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. फसलों में पानी जमा होने पर इनके सड़ने का खतरा रहता है. इधर पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज स्तर तक की बारिश हो सकती है. असम और मेघालय में भी बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-एनसीआर में बदल गया मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद फिर लौटी सर्दी