दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में मौसम अब बदल रहा है. जल्द ही लोगों को गर्मी से परेशानी होने का अनुमान है. रविवार को ही अधिकतम तापमान में वृद्धि का अनुमान है. उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में होने वाली बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी हिस्सों पर नजर आएगा. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 से 13 मार्च के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तापमान तेजी से बढ़ेगा. दिन में यह तापमान 31 से 35 डिग्री तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.दिन भर हवा चलने का अनुमान जताया गया है. हवाओं की रफ्तार कम रहेगी.  

दिल्ली-एनसीआर में आ गया पंखे का मौसम 

मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार (9 मार्च) से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी. होली तक अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है. जल्द ही लोगों को दिन में पंखा चलाने की जरूरत महसूस हो सकती है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दिल्ली में आने वाले सप्ताह में हल्की बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की वजह से सोमवार से बुधवार तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. 

यह भी पढ़ें: PM Modi के राज्य में कांग्रेस के लिए टेंशन बने 'विभीषण', राहुल गांधी ने कह दिया 30-40 लोगों का 'त्याग' करने को तैयार  

पहाड़ों पर बारिश, यूपी के कई जिलों में बारिश का अनुमान 

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान है. उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 12 मार्च को भारी बारिश हो सकती है. अगले 3 दिनों तक भी हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है. कश्मीर घाटी के ऊपरी हिस्से में भी बर्फबारी का अनुमान है. पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है. यूपी के 12 जिलों में 13 मार्च को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. राजस्थान और हरियाणा में भी आने वाले सप्ताह में तेजी से गर्मी बढ़ेगी. 

यह भी पढ़ें: भारत F-35 खरीदेगा या नहीं, ट्रंप के ऑफर के बाद एयरचीफ प्रमुख बोले-कोई फ्रिज नहीं कि दरवाजा खोला और घर ले आए

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
weather update delhi ncr ka masam rainfall in kashmir uttarakhand weather news delhi gurugram noida ka mausam
Short Title
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अनुमान, दिल्ली-एनसीआर में सताएगी गर्मी, जानें पूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi NCR Weather Updates
Caption

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट

Date updated
Date published
Home Title

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अनुमान, दिल्ली-एनसीआर में सताएगी गर्मी, जानें पूरे देश के मौसम का हाल 
 

Word Count
432
Author Type
Author