डीएनए हिंदी: दिल्ली-NCR में बुधवार को ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) की अनुमान जताया है कि बुधवार को तेज हवाएं चलेंगी, वहीं बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में सर्दी बढ़ सकती है. उत्तर भारत में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी सुबह शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
उत्तर भारत में भी अभी कुछ दिन और ठंड का असर दिख सकता है. पंजाब और हरियाणा जैसी कुछ जगहों पर भले ही तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गए हों लेकिन रात में ठंड बढ़ गई है. इन राज्यों में मौसम का मिजाज फिलहाल नहीं बदलने वाला है.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश बीते साल की तुलना में इस साल कम बर्फबारी हुई है. शिमला, किन्नौर मंडी, सोलन और कुल्लू जिलों में पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई है. दूसरे जिलों में बारिश और बर्फबारी लगभग सामान्य के बराबर हुई. ऐसा इसलिए है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ कम था और तापमान सामान्य से अधिक था.
Turkey Earthquake: भारत का भी 59 फीसदी इलाका डेंजर जोन में, अगर आया तुर्की जैसा भूकंप तो क्या होगा?
शिमला में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है, जो मैदानी इलाकों की तरह ही है. अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी.
किन राज्यों में होगी बर्फबारी?
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी रहेगी. IMD ने राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में और बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. पिछले 24 घंटों के दौरान, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, और कुल्लू जिलों के जिलों में ताजा बर्फबारी हुई है. दूसरे क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है. 9 और 10 फरवरी को भारी बर्फबारी और बारिश होगी.
कश्मीर में भी 9 और 10 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होगी. 11 फरवरी को भी मौसम का मिजाज बिगड़ेगा. बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत दूसरे लिंक रोड पर असर पड़ सकता है.
Turkey Syria Earthquake: हर तरफ तबाही, अस्पतालों में लाशों का अंबार, जगह-जगह धंसी इमारतें, बर्बाद हो गए दो देश
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से राहत थी लेकिन एक बार फिर यहां कड़ाके की ठंड पड़ने जा रही है. कुछ हिस्सों में बर्फबारी होगी. कई जगह बारिश के भी आसार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में बढ़ेगी सर्दी, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, पढ़ें अपने शहर के मौसम का हाल