डीएनए हिंदीः उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर थोड़ा कम भले हो गया हो लेकिन आने वाले दिनों में लोगों को फिर मौसम परेशान कर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एक पश्चिम विक्षोभ की एंट्री हो चुकी है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain Update) पर भी देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव के कारण दिल्ली में बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी से भी तापमान में गिरावट आने के आसार हैं. करीब एक सप्ताह तक कुछ ऐसी ही स्थिति रहने वाली है. 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का अशर 20 जनवरी से 26 जनवरी तक बना रहेगा. इसके कारण पहाड़ों पर इस दौरान बर्फबारी होती. वहीं मैदानी इलाकों पर बारिश देने को मिलेगी. वहीं दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में 23 जनवरी से 26 जनवरी तक बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं उत्तराखंड में भी 20 जनवरी से बारिश का दौर शुरू होगा. इसके साथ ही हिमाचल और कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी परेशान करेगी.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कह दिया 'कोरोना'  

कड़ाके की ठंड से कश्मीर को राहत
कश्मीर के लोगों को भीषण शीतलहर की स्थिति से राहत मिली और बीती रात हल्की बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की बढ़ोतरी हुई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान पूरे इलाके का तापमान शू्न्य से नीचे ही रहा. अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से नीचे रहे 4.3 डिग्री सेल्सियस तापमान से अधिक था. वहीं, घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weather update delhi ncr cold wave rain alert 20 january 2023 latest weather update 
Short Title
शीतलहर के बाद अब बारिश करेगी परेशान, दिल्ली-NCR में इस दिन से बदलने जा रहा मौसम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
Caption

दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

Date updated
Date published
Home Title

शीतलहर के बाद अब बारिश करेगी परेशान, दिल्ली-NCR में इस दिन से बदलने जा रहा मौसम